दौसा.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने 7 गारंटी योजना अपने एजेंडे में शामिल किया और इन्हीं योजनाओं का प्रचार प्रसार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसके चलते कई सारी बसों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है। लेकिन दौसा जिले के मानपुर चौराहे के आसपास सिकराय विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी टीम ने कांग्रेस की 7 गारंटी वाली बस को रुकवाया तो एक अजब मामला खुलकर सामने आया।
बता दें कि जैसे ही प्रचार प्रसार बस को रोका गया तो अंदर से सवारियां धीरे-धीरे करके उतरने लगी। बताया जा रहा है कि लगभग तीन दर्जन के आसपास सवारियां बस के अंदर थी। जिसके बाद बस के ड्राइवर से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि किसी भी तरह का कोई किराया नहीं वसूला गया है। लेकिन सवारियों का स्पष्ट रूप से कहना था कि ₹200 प्रत्येक सवारी से लिए गए हैं। इधर, एफएसटी टीम इंचार्ज धनाराम मीणा ने बताया कि कांग्रेस की 7 गारंटी वाली प्रचार बस बालाजी चौराहे से गुजर रही थी। चेकिंग किया गया तो आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नजर आ रहा है। इसपर कार्रवाई की जाएगी।