Home राज्यों से राजस्थान-झुंझुनू की सड़कों पर दौड़ रहा पैंथर, कस्बे के लोगों में फैली...

राजस्थान-झुंझुनू की सड़कों पर दौड़ रहा पैंथर, कस्बे के लोगों में फैली दशहत

11

झुंझुनू.

प्रदेश के कुछ इलाकों में पैंथर की दहशत बनी हुई है। उदयपुर में आदमखोर पैंथर पकड़े जाने के बाद अब झुंझुनू में भी रविवार को सड़कों पर पैंथर दौड़ता देखा गया। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और डरे-सहमे लोग जिला प्रशासन की तरफ देख रहे हैं। जिले के गुढ़ागौड़जी एक पैंथर पहाड़ी इलाके से कस्बाई इलाके में घुस आया, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।

इसके बाद से लोगों ने वन विभाग को इस पैंथर को तत्काल पकड़ने के लिए कहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर को स्टेट हाईवे की झुंझुनू की तरफ हुकूमपुरा रोड पर पैंथर देखा गया। यह पैंथर दौड़ लगाता हुआ बीच सड़क में आ गया था. सड़क पर पैंथर को दौड़ते देख वाहन चालक एक बार तो सहम गए। पैंथर के सड़क पर घूमने का ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और इसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक एक्शन में दिखाई नहीं दी है। बताया जा रहा है कि पैंथर स्कूल से लगे खेत में छिप गया है। लोगों ने बताया कि आबादी में आने के बाद पैंथर भी घबरा गया है और वह तेजी से इधर-उधर दौड़ लगा रहा है। पैंथर के मूवमेंट की सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची थी और उसने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। लोगों का कहना है कि जब तक पैंथर का रेस्क्यू नहीं हो जाता तब तक लोग खौफ में रहेंगे। इधर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सूचना मिलने के कई घंटों बाद पहुंचे वह भी हाथ खाली। इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि वन विभाग ने घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देनी भी उचित नहीं समझा। बहरहाल वन विभाग की टीम के सुस्त रवैये के कारण लोगों में नाराजगी है।