Home मध्यप्रदेश प्रदेश में बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जल्द

प्रदेश में बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जल्द

2

भोपाल

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे आज या कल कभी भी जारी किए जा सकते हैं।हालांकि अभी नतीजे जारी होने की कोई तारीख तय नहीं की गई है। नतीजे जारी होने पर mpbse.nic.in पर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि एमपी बोर्ड ने बेस्ट फाइव योजना के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किया है। बेस्ट फाइनल योजना के तहत अगर छात्र एक विषय में फेल होता है और उसका परीक्षा परिणाम पास घोषित किया गया है, तो अगर छात्र फेल वाले विषय की सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहे तो उसी सत्र की सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठ सकता है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 12वीं, 10वीं सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा, 12वीं वोकेश्नल (सेकेंड चांस) परीक्षा में उन स्टूडेंट्स को शामिल किया है जिनकी 12वीं में केवल एक विषय और 10वीं में दो विषय में फेल हुए थे। 12वीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई  और 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 27 जुलाई सुबह 9 बजे से 12 बजे आयोजित हुई थी।