Home छत्तीसगढ़ फुलेरा एवं गोविंदी मारवाड़ के बीच दोहरीकरण लाइन का निर्माण

फुलेरा एवं गोविंदी मारवाड़ के बीच दोहरीकरण लाइन का निर्माण

6

बिलासपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मण्डल के अंतर्गत फुलेरा यार्ड का आधुनिकीकरण एवं फुलेरा एवं गोविंदी मारवाड़ के बीच दोहरीकरण लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को करने के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन 29 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा। इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कुछ गाडि?ों को रद्द एवं परिवर्तन मार्ग से रवाना किया जा रहा है।

एक दिन के लिए प्रभावित होने वाली गाडियां
30 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग झ्रअजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तन मार्ग से चलने वाली गाडियां
2 नवम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग जयपुर -रींगस जंक्शन-सीकर जंक्शन-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर चलेगी।
1 नवम्बर को पूरी से चलने वाली 20813 पूरी झ्रजोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग जयपुर -रींगस जंक्शन-सीकर जंक्शन-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर चलेगी।
30 एवं 31 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग जयपुर -रींगस जंक्शन- सीकर जंक्शन-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर चलेगी।
2 नवम्बर, को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग जयपुर -रींगस जंक्शन-सीकर जंक्शन-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर चलेगी।