रायपुर। राजधानी रायपुर में होने वाले 28-29 दिसंबर को होने वाले नेशनल ट्राइवल डांस प्रतियोगिता की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने महंत घासीदास संग्रहालय के सभाकक्ष में होटल संचालकों, ट्रैवल टूर आपरेटर्स एवं सिनेमा व्यवसायिओं से विचार विमर्श किया। महोत्सव में विभिन्न राज्यों के लगभग 2500 लोक कलाकार भाग लेंगे। इनके अलावा देशभर के कला प्रेमी भी कार्यक्रम देखने छत्तीसगढ़ आएंगे। इनके आवागमन, निवास और अन्य जरूरतों के लिए होटल संचालकों और ट्रैवल आपरेटरों का सहयोग जरूरी है। आवास एवं परिवहन के लिए आनलाइन बुकिंग किया जाएगा। आवास, परिवहन के लिए एक पैकेज भी होटल वालों को निर्धारित करना चाहिए। महोत्सव स्थल पर राज्य शासन की योजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी, हाथकरघा वस्त्रों और कृषि आधारित विभिन्न उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के कोने-कोने से कलाकार और पर्यटक आएंगे। यह एक एतिहासिक आयोजन होगा, इसमें होटल प्रबंधकों को अच्छी भूमिका निभानी होगी। संस्कृति विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि महोत्सव में चार विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।