Home राज्यों से राजस्थान राजस्थान के इलेक्शन रिजल्ट आज, एनडीए सभी 25 सीटों पर आगे

राजस्थान के इलेक्शन रिजल्ट आज, एनडीए सभी 25 सीटों पर आगे

124

 

लोकसभा चुनाव 2019 – राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना में बीजपी की अगुवाई वाली एनडीए सभी 25 सीटों पर आगे चल रही है और सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक के रूझान में उसके लगभग 14 उम्मीदवारों की बढ़त एक लाख से अधिक मतों की हो गई है। भीलवाड़ा से बीजेपी के सुभाष बहेड़िया ने जीत दर्ज कर ली है। निर्वाचन विभाग के अनुसार साढ़े 11 बजे तक 24 सीटों पर बीजेपी व एक सीट नागौर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल आगे चल रहे हैं। बीजेपी के जो उम्मीदवार आगे चल रहे हैं उनमें बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, अजमेर से भागीरथ चौधरी, अलवर से बालकनाथ, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, चुरू से राहुल कस्वां, जयपुर से रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल है। जयपुर में पार्टी आॅफिस में बीजेपी कार्यकतार्ओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। भीलवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से तीन लाख से अधिक 3,81,151 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी मतगणना के अनेक चरण बाकी है।वहीं रुझानों से उत्साहित राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन सैनी ने अपने कार्यकतार्ओं को धन्यवाद दिया है।