Home राज्यों से राजस्थान राजस्थान: पूर्व मंत्री और विधायक विश्वेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान: पूर्व मंत्री और विधायक विश्वेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव

166

राजस्थान । जिले के डीग-कुम्हेर से विधायक और राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। उन्होंने कहा कि मुझे आज कोविड-19 पॉजिटिव आया है। मैंने स्वयं को सभी से आइसोलेट कर लिया है। मुझसे इन दिनों संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी स्वयं को आइसोलेट कर लेना चाहिए। साथ ही खुद का कोविड टेस्ट करवा लेना चाहिए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान में हुए सियासी घमासान में विश्वेंद्र सिह सचिन पायलट गुट के साथ थे। इस दौरान वे सचिन के साथ लगातार दिल्ली में मौजूद रहे। राज्य सरकार द्वारा एक खरीद-फरोख्त में नाम आने के बाद विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटा दिया गया था। 11 अगस्त को सचिन पायलट और बाकी विधायकों के साथ विश्वेंद्र सिंह भी जयपुर आ गए थे। बता दें कि विश्वेंद्र सिंह भरतपुर राज परिवार के वंशज हैं, जो फिलहाल डीग-कुम्हेर से विधायक हैं।