नई दिल्ली
त्योहारी सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज भी गिरावट नजर आ रही है। आज 24 कैरेट गोल्ड 59125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, 23 कैरेट सोना 58888 रुपये प्रति 10 के रेट पर खुला। जबकि 22 कैरेट गोल्ड का दाम 54159 और 18 कैरेट का 44344 रुपये है। चांदी 71180 रुपये किलो के रेट से खुली। ये रेट बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं। आईबीजेए पर ताजा खुले रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना बुधवार के बंद भाव 59329 के मुकाबले 204 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर खुला। जबकि, एक किलो सिल्वर का भाव 885 रुपये सस्ता होकर 71180 रुपये पर आ गया है।
त्योहारी सीजन में गोल्ड-सिल्वर की कैसी रहेगा चाल
कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने की मांग में उछाल देखने की उम्मीद है। अमेरिका में आर्थिक चुनौतियों के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता के दौर के बावजूद, सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। यह आशावाद शेयर बाजारों के मजबूत प्रदर्शन से उपजा है। सितंबर से दिसंबर तक की अवधि परंपरागत रूप से शुभ समय होती है, जिसमें त्योहार और शादी का मौसम होता है, जिससे सोने की मांग बढ़ती है।
खरीदारों के येलो मेटल को समझने के तरीके में एक बड़ा बदलाव आया है। खरीदार अब बड़े पैमाने पर निवेश उद्देश्यों के लिए सोना खरीदने से लेकर पहनने योग्य फैशनेबल स्टेटमेंट की ओर बढ़ गए हैं। हम इस त्योहारी सीजन को सर्वश्रेष्ठ में से एक होने की उम्मीद करते हैं।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59125 1773.75 60,898.75 66,988.63
Gold 995 (23 कैरेट) 58888 1766.64 60,654.64 66,720.10
Gold 916 (22 कैरेट) 54159 1624.77 55,783.77 61,362.15
Gold 750 (18 कैरेट) 44344 1330.32 45,674.32 50,241.75
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34588 1037.64 35,625.64 39,188.20
Silver 999 71180 2135.4 73,315.40 80,646.94
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 1852 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।