Home राज्यों से साइबर अटैक पर लगेगी लगाम, आईआईटी पटना के टीचर ने विकसित की...

साइबर अटैक पर लगेगी लगाम, आईआईटी पटना के टीचर ने विकसित की नई तकनीक

2

 पटना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना के शिक्षक डॉ. अभिनय ने साइबर हमले से निपटने के लिए नई तकनीक विकसित की है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई और एमएल) तकनीकों की क्षमता में सुधार के लिए नई तकनीक बनाई है।

अभिनय ने बताया कि नए एस्टिमेशन एल्गोरिदम की सहायता से साइबर हमले को कम किया जा सकता है। यह हमले के दौरान ठप होने वाले सभी सिस्टम व डेटा के करप्ट होने की एक्यूरेसी को कम कर देगा। एआई और एमएल तकनीकों के कार्यान्वयन में ज्यादातर साइबर-फिजिकल प्रणालियां शामिल होती हैं, जिनपर साइबर हमला का खतरा बना रहता है।

उन्होंने शोध समूह के साथ मिलकर एक उन्नत एस्टिमेशन एल्गोरिदम विकसित किया है, जो साइबर हमलों के दौरान कुशलतापूर्वक प्रदर्शन कर सकता है। यह तकनीक डिफेंस, टारगेट ट्रैकिंग, युद्ध, रिमोट मेडिकल सर्जरी, ड्रोन आदि में इस्तेमाल करने पर कारगर साबित होगी।

नई तकनीक साइबर हमलों से निपटने में एआई और एमएल तकनीकों को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने इस शोध में शामिल टीम के सभी सदस्यों का आभार जताया है। इनमें पीएचडी छात्र सुमन्ता गुप्ता (आईआईटी इंदौर के शोधार्थी), आईआईटी पटना के अलावा आईआईटी इंदौर, संयुक्त अरब अमीरात विवि (यूएई) शामिल है।