Home छत्तीसगढ़ ग्राम तरहुल से 84 नग सागौन चिरान जब्त

ग्राम तरहुल से 84 नग सागौन चिरान जब्त

1

कांकेर

वन परिक्षेत्र दुगुर्कोंदल अंर्तगत ग्राम तरहुल में वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रामीण तुकाराम गांवर पिता श्रीराम गांवर के घर में अवैध इमारती लकड़ी का भंडारण किया गया है। सूचना पर मंगलवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीण के घर दबिश देकर उसके पास से 84 नग सागौन चिरान जब्त किए हैं। जब्त लकड़ी की कीमत 68 हजार रुपए आंकी गई है।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गकोन्दल वन परिक्षेत्र के ग्राम तरहूल में ग्रामीण तुकाराम गांवर के मकान बाड़ी में अवैध सागौन चिरान जमा कर रखे जाने की गुप्त सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव के निर्देशन में उप वनमण्डलाधिकारी भानुप्रतापपुर आईपी. ग्रेन्द्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन भानुप्रतापपुर विजय पटनायक वन क्षेत्रपाल के नेतृत्व में दल गठित कर सर्च वारंट जारी किया गया तथा ग्रामीण तुकाराम गांवर निवासी ग्राम तरहूल के मकान बाड़ी की तलाशी ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। तलाशी के दौरान मकान के भीतर कमरे में 84 नग सागौन चिरान फारा 0.984 घनमीटर छुपा कर रखा जाना पाया गया। जिसका मकान मालिक तुकाराम के पास किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं होने के कारण वन कर्मचारियों द्वारा जप्ती की कार्यवाही कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर जप्त सागौन फारा को काष्ठागार भानुप्रतापपुर परिवहन कराया गया।