Home खेल हार्दिक पांड्या के इस फैसले पर भड़के आकाश चोपड़ा, ट्वीट कर लगाई...

हार्दिक पांड्या के इस फैसले पर भड़के आकाश चोपड़ा, ट्वीट कर लगाई तलाड़

5

नई दिल्ली

भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मौजूद एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में युजवेंद्र चहल के कोटे के पूरे ओवर ना कराए जाने पर कप्तान हार्दिक पांड्या को लताड़ लगाई है। चहल ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट झटक मैच पलट दिया था, इसके बावजूद हार्दिक ने उन्हें आखिरी ओवर के लिए गेंद नहीं थमाई। हार्दिक की रणनीति चहल को आखिरी ओवर कराने की थी, मगर 19वें ओवर में ही वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज कर चहल को मौका नहीं दिया। मैच के बाद भड़के आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा 'चहल बेस्ट भारतीय स्पिनर हैं…उनके तीसरे ओवर (16वें ओवर) ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। हेटमायर…होल्डर को चहल ने आउट किया….शेफर्ड रनआउट हुए. उन्हें चौथा ओवर डालना चाहिए था…आदर्श रूप से, 18वां ओवर…अगर 18वां नहीं तो…निश्चित रूप से 19वां। मेरी विनम्र राय में।'  एक समय ऐसा था जब मेजबान टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भारतीय गेंदबाजों को रिमांड पर ले रखा था। वह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की राह दिखा रहे थे। मगर 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने उनकी 67 रनों की इस शानदार पारी का अंत किया। 6 ओवर में यहां से विंडीज को मात्र 27 रनों की दरकार थी, मगर भारत ने कसी हुई गेंदबाजी कर जोरदार वापसी की।
 
15वें ओवर में रवि बिश्नोई ने मात्र 1 रन खर्च किया, वहीं 16वें ओवर में चहल को हेटमायर और होल्डर का महत्वपूर्ण विकेट मिला और शेफर्ड रन आउट भी हुए। देखते ही देखते यह मैच भारत की झोली में आ गिरा था। टीम इंडिया को आखिरी चार ओवर में दो विकेट की दरकार थी और मेजबानों को जीत के लिए 24 ही रन चाहिए थे। चहल का यहां एक और ओवर बाकी थी।

युजवेंद्र चहल की इतनी शानदार गेंदबाजी देखने के बाद आइडली उनका 18वां ओवर करना बनता था, मगर हार्दिक पांड्या से यहां बड़ी चूक हो गई। उन्होंने अगले तीन ओवर तेज गेंदबाजों से करवाए जिसका फायदा मेजबानों ने उठाया। वेस्टइंडीज ने अगली 17 गेंदों पर 26 रन ठोक भारत को धूल चटाई और चहल को अपने कोटे के पूरे 4 ओवर गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। मुकेश कुमार ने 17वें ओवर से 3, अर्शदीप ने 18वें ओवर से 9 और मुकेश ने 19वें ओवर की 5 गेंदों पर 14 रन खर्च किए। अगर 18वें या 19वें में से किसी एक ओवर में चहल को मौका मिलता तो शायद मैच भारत की झोली में आ सकता था।