Home विदेश भारत-अमेरिका रक्षा संबंध मजबूत, दायरा और भागीदारी बढ़ रही है : जनरल...

भारत-अमेरिका रक्षा संबंध मजबूत, दायरा और भागीदारी बढ़ रही है : जनरल ब्राउन

5

वाशिंगटन
भारत को अमेरिका का रणनीतिक साझेदार बताते हुए एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने सांसदों से कहा कि भारत-अमेरिका सैन्य संबंध मजबूत हुआ है और इसका दायरे एवं भागीदारी बढ़ रही है।

जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की पुष्टि के लिए सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों के समक्ष सुनवाई के दौरान कहा, ''भारत, अमेरिका का एक रणनीतिक साझेदार है। हमारे सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं और दायरे तथा भागीदारी बढ़ रही है।

ब्राउन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ''यदि मेरे नाम की पुष्टि की जाती है तो मेरी रणनीति हमारे मौजूदा द्विपक्षीय सैन्य संवाद और रक्षा औद्योगिक और प्रौद्योगिकी सहयोग का विस्तार करके भारत के साथ प्रमुख रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने की होगी।''

उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों के साथ चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद या ''क्वाड'' को अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को बनाए रखने, नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने, सूचना साझाकरण में सुधार और तकनीकी सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि क्वाड समान विचारधारा वाले साझेदारों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता जुटाने के एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा, ''इसके सदस्य देश तेजी से खासकर समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने के इच्छुक हैं।''

वर्जीनिया के गवर्नर ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक को अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया

रिचमंड
 वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक बिमलजीत सिंह संधू को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है। संधू ने मंगलवार को 'वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम अथॉरिटी' के बोर्ड के सदस्य के रूप में शपथ ली।

'वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम अथॉरिटी' का दायित्व स्वास्थ्य प्रणाली, चिकित्सकीय स्कूल, नर्सिंग स्कूल और फार्मेसी स्कूल के संपूर्ण संचालन की देखरेख करना है।

 

 

 

संधू ने रिचमंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा, ''यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जहां तक धन जुटाने और विभिन्न मेडिकल स्कूल और अस्पतालों को रणनीतिक दिशा देने की बात है, तो हम इसके लिए आवश्यक निर्देश देते हैं, ताकि हम इस क्षेत्र में अग्रणी रहें और वर्जीनिया के लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सेवा की सुविधा मिल सके।''

पंजाब के फरीदकोट से संबंध रखने वाले संधू वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में निकाय सदस्य के तौर पर 2004 में अमेरिका आए थे।