लखनऊ
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, योगी सरकार ने आखिरकार पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अनुमति दे दी है. जिन लोगों ने 14 अक्टूबर 2022 के बाद राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं, उन्हें योगी सरकार से सब्सिडी पाने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस वेब पोर्टल के जरिए यूजर्स अपना एप्लीकेशन लगाकर सब्सिडी ले सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार upevsubsidy.in कुछ दिनों में फंक्शनल हो जाएगी इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन मालिक इस पोर्टल पर सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगा. प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग और मोबिलिटी पॉलिसी 2022 की परमिशन दे दी गई है सब्सिडी प्रमोशन स्कीम भी रखी गई है जिसके बाद अक्टूबर 14 ,2022 से अक्टूबर 13, 2023.
पॉलिसी के हिसाब से प्रत्येक वाहन को उस कैटेगरी में रखा गया है जैसा की पॉलिसी में है जैसे कि 15% सब्सिडी उन वाहनों को दी जाएगी जो इलेक्ट्रॉनिक वह कल फैक्ट्री से परचेस किए जाते हैं पहले 2 लाख टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को सब्सिडी दी जाएगी जिसमें ₹5000 होंगे. उसी तरीके से पहले 25000 चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को ₹100000 तक सब्सिडी दी जाएगी.
ठीक उसी तरह 400 इलेक्ट्रिक बसों की सब्सिडी जो कि non-government है उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ₹2000000 की सब्सिडी देगी. यह सब्सिडी पहली 1000 इलेक्ट्रॉनिक गुड्स कैरियर पर तकरीबन ₹100000 दी जाएगी. यह सब्सिडी उन लोगों को मिल पाएगी एक बार मिल पाएगी जोर इंबर्समेंट करवाएंगे अपने अकाउंट में और अगर कोई वाहन बिना बैटरी की खरीदा गया है तो केवल 50% ही सब्सिडी उनको दी जाएगी.