Home छत्तीसगढ़ बेलपहाड़ स्टेशन में 4 जोड़ी गाड़ियों का ठहराव की सुविधा 16 से

बेलपहाड़ स्टेशन में 4 जोड़ी गाड़ियों का ठहराव की सुविधा 16 से

2

25

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़ स्टेशन में 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 16 जुलाई 2023 से उपलब्ध कराई जा रही है।

गाड़ी संख्या 12810/12809 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा मेल का 16 जुलाई  से बेलपहाड़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी, बेलपहाड़ स्टेशन 03.54 बजे पहुंचेगी तथा 03.56 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा, बेलपहाड़ स्टेशन 21.10 बजे पहुंचेगी तथा 21.12 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का 16 जुलाई  से बेलपहाड़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-इतवारी, बेलपहाड़ स्टेशन 15.13 बजे पहुंचेगी तथा 15.15 बजे रवाना होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर, बेलपहाड़ स्टेशन 11.57 बजे पहुंचेगी तथा 11.59 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का  16 जुलाई  से बेलपहाड़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग, बेलपहाड़ स्टेशन 13.39 बजे पहुंचेगी तथा 13.41 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर, बेलपहाड़ स्टेशन 12.50 बजे पहुंचेगी तथा 12.52 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का  16 जुलाई से बेलपहाड़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर, बेलपहाड़ स्टेशन 02.51 बजे पहुंचेगी तथा 02.53 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर, बेलपहाड़ स्टेशन 21.49 बजे पहुंचेगी तथा 21.51 बजे रवाना होगी।