पेरिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके सम्मान में पेरिस के लूव्र संग्रहालय में डिनर का आयोजन किया गया था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों ने यहां उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने फ्रांस यात्रा के दौरान मैक्रों को सैंडलवुड सितार भेंट की। इसके अलावा ब्रिगिट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया।
पीएम मोदी ने मैक्रों को जो सितार भेंट की वह अनूठी प्रतिकृति शुद्ध चंदन से बनी है। चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है जिसका अभ्यास दक्षिणी भारत में सदियों से किया जाता रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया। भारत के तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर का पोचमपल्ली रेशम इकत कपड़ा, भारत की समृद्ध कपड़ा विरासत का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रमाण है। अपने जटिल डिजाइनों और जीवंत रंगों के लिए प्रसिद्ध, पोचमपल्ली रेशम इकत साड़ी भारत की सुंदरता, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समाहित करती है, जो इसे वस्त्रों की दुनिया में एक सच्चा खजाना बनाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न को 'मार्बल इनले वर्क टेबल' उपहार में दिया। 'मार्बल इनले वर्क' अर्ध-कीमती पत्थरों का उपयोग करके संगमरमर पर की गई सबसे आकर्षक कलाकृतियों में से एक है। आधार संगमरमर राजस्थान के मकराना शहर में पाया जाता है, जो उच्च गुणवत्ता वाले संगमरमर के लिए प्रसिद्ध है। इस पर उपयोग किए गए अर्ध-कीमती पत्थर राजस्थान के विभिन्न हिस्सों और भारत के अन्य शहरों से खरीदे जाते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ 'सिल्क कश्मीरी कालीन' उपहार में दिया। कश्मीर के हाथ से बुने रेशम के कालीन अपनी कोमलता और शिल्प कौशल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। सिल्क कश्मीरी कालीन के रंग और इसकी जटिल गांठें इसे किसी भी अन्य कालीन से अलग करती हैं।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आप सबको बैस्टिल डे की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं आज भारत-फ्रांस सीईओ फोरम समरता के लिए आप सभी को बधाई। इस वर्ष हम अपनी रणनीति साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आपसी विश्वास और करीबी साझेदारी की इस शानदार यात्रा में आप जैसे व्यापारी नेताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है।''
वहीं, फ्रांसीसी सांसद ऐनी जेनेटेट ने कहा, ''बैस्टिल डे के लिए यहां भारतीय सैनिकों की मौजूदगी से मैं काफी प्रभावित हुई। मैंने PM मोदी से भी मुलाकात की। वे वास्तव में प्रभावशाली हैं… अगर हम अपने बीच संबंधों और साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं, तो हमें भारत में फ्रांस के लोगों और फ्रांस में भारतीय मूल के लोगों की संख्या को बढ़ाना होगा क्योंकि देश में रहने के माध्यम से ही हम एक-दूसरे को बेहतर ढंग से जान सकते हैं और बेहतर सहयोग कर सकते हैं।''
फ्रांस के सांसदऔर 'फ्रेंडशिप ग्रुप विद इंडिया' के अध्यक्ष जीन फिलिप टेंगुय ने PM मोदी के साथ मुलाकात पर बताया, ''ऐसे महान व्यक्तित्व और भारत जैसे महान राष्ट्र के नेता के रूप में उनके अनुभव का लाभ उठाने को मिला, जो बहुत प्रभावशाली था… हमने पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था और वैश्वीकरण पर चर्चा की।''
इंडसाइट ग्रोथ पार्टनर्स के संस्थापक और इंडो-फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईएफसीसीआई) के अध्यक्ष सुमीत आनंद ने कहा, ''PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ यह एक शानदार मुलाकात थी। इंडो-फ्रांस के सीईओ फोरम ने दोनों देशों के भविष्य और दोनों देशों के हितों के लिए मजबूत व्यापारिक संबंध बनाने पर बहुत सार्थक चर्चा की है।''