चन्देरी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद पंचायत चन्देरी के प्राणपुर सेक्टर की 12 पंचायतो की समीक्षा आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायतो के विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में कम पाये जाने पर ग्राम पंचायत मुरादपुर, बडेरा, बारी, नानकपुर, सिंहपुरचाल्दा, टोडा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत अमझरा के सचिव रतनसिंह यादव एवं खॉनपुर के सहायक सचिव बलराम प्रजापति के द्वारा 90 स्वीकृत आवास में से 81 आवास पूर्ण करने पर प्रशंसा व्यक्त की गई। उन्होंने 14 जुलाई 2023 को समस्त ग्राम पंचायतो में स्वच्छता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये गये। समस्त ग्राम पंचायतो को 07 दिवस के भीतर शतप्रतिशत पंचायत भवनो में विद्युत कनेक्शन लिये जाएं । सेक्टर बैठक के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोकनगर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो के साथ ग्राम मुरादपुर में मैं पहुंची जहां हितग्राहियों की समस्या सुनने के लिए जिला पंचायत सीईओ कुर्सियों पर नहीं बल्कि हितग्राहियों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्या सुनी गई इस दौरान सम्मेलन कर समय-सीमा मे आवास पूर्ण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पहुंचे किसी भाजपा नेता द्वारा जनपद के किसी व्यक्ति पर पैसे मांगने का आरोप लगाया जिसके बाद भाजपा नेता को बैठक रूम से बाहर भगा दिया गया।