Home राज्यों से श्रावणी मेला : देवघर जा रही कांवरियों से भरी गाड़ी में लगी...

श्रावणी मेला : देवघर जा रही कांवरियों से भरी गाड़ी में लगी आग, सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान

2

बिहार
बिहार के कटिहार में एनएच-31 पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब देवघर जा रही कांवरियों से भरी एक गाड़ी में आग लग गई। इसका एहसास होते ही ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। जैसे ही गाड़ी रुकी कि उसमें सवार लोग जान बचाने के लिए कूदकर बाहर निकल गए।  एनएच 31 पर नवगछिया स्टैंड के समीप की है। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के इंजन में लगी आग को बुझाया गया।

कांवरियों को लेकर देवघर जा रही मालवाहक मैजिक से अचानक धुआं निकलने लगा। वाहन से धुंआं निकलते देख ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। आग का धुंआं देखकर गाड़ी पर सवार कांवरियों में अफरातफरी मच गयी। सभी कांवरिया वाहन से उतर कर इधर उधर भागने लगे। जिससे आसपास के लोगों की भीड जुट गयी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची और मैजिक से निकल रहे धुंआं को पानी डालकर बुझाया गया। बताया गया कि शुक्रवार को प्राणपुर से मैजिक पर करीब दस लोग सवार हो कर देवघर जा रहे थे। इसी दौरान नवगछिया बस पडाव के समीप शॉट सर्किट के कारण मैजिक से धुआं निकलने लगा। वहीं समय रहते दमकल ने मैजिक से उठ रहे धुएं पर काबू पा लिया, नहीं तो बडी घटना घटित हो सकती थी।