Home छत्तीसगढ़ विस्फोटक के साथ 3 नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

विस्फोटक के साथ 3 नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

3

बीजापुर

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् नक्सली मिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम एवं अन्य 8-10 नक्सलियों की उपस्थिति की स्थानीय आसूचना पर पुसनार कैम्प से डीआरजी, थाना गंगालूर और केरिपु 85 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम पुसनार, धुरवापारा की ओर निकली थी।

अभियान के दौरान पुसनार धुरवापारा के पास 3 नक्सली मिलिशिया सदस्य रमेश पूनेम ऊर्फ पंडा पिता सोमलू पूनेम उम्र 28 वर्ष निवासी धुरवापारा पुसनार, भीमा पूनेम ऊर्फ हुर्रा पिता डुमा पूनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोरगेपारा पुसनार एवं सुक्कु धुर्वा ऊर्फ दिलीप पिता बुधु उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी धुरवापारा पुसनार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, जिलेटिन राड, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली साहित्य, नक्सली पाम्पलेट बरामद किया गया।

गिरफ्तार तीनों नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम पुसनार कमेटी में दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन में सक्रिय होकर पुसनार मिलिशिया सदस्य केरूप में कार्य करना बताये। पकड़े गये मिलिशिया सदस्यों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।