Home खेल WTC के तीसरे संस्करण में 19 मैच खेलेगा भारत, इन 3 देशों...

WTC के तीसरे संस्करण में 19 मैच खेलेगा भारत, इन 3 देशों का करेगा दौरा

6

मुंबई

भारत की हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण का अंत हुआ। पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 209 रनों से धूल चटाते हुए इतिहास रचा। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसके पास सभी आईसीसी खिताब है। खैर बात भारत की करें तो, टीम इंडिया अब इस हार को भुलाकर डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण का आगाज करने के लिए तैयार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तीसरी साइकल का शेड्यूल सामने आ गया है। भारत को इसमें कुल 19 मैच खेलने हैं।

डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण में भारत वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगा, वहीं इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। भारत इस दौरान कुल 10 में अपने घर तो 9 मैच विदेशी सरजमीं पर खेलेगा।

डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण का आगाज भारत जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के साथ करेगा। इसके बाद टीम इंडिया साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां उन्हें दो मैच की सीरीज खेलनी होगी।

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद, भारत 2024 जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा, इस दौरान उन्हें 5 टेस्ट खेलने होंगे। इसके बाद सितंबर अक्टूबर में टीम इंडिया को बांग्लादेश की मेजबानी सितंबर-अक्टूबर में करनी है। बांग्लादेश 2 टेस्ट के लिए भारत दौरे पर आएगी।

बांग्लादेश की मेजबानी करने के बाद भारत को दो टेस्ट सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेलनी है। 2024 अक्टूबर नवंबर में भारत न्यूजीलैंड जाकर तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा। इसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया से 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ेगा।

डब्ल्यूटीसी 2023-25 भारतीय टीम शेड्यूल-

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

वेस्टइंडीज बनाम भारत – 2 टेस्ट – जुलाई/अगस्त 2023

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2023-24

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत – 2 टेस्ट – दिसंबर 2023 से जनवरी 2024

इंग्लैंड का भारत दौरा 2024

भारत बनाम इंग्लैंड – 5 टेस्ट – जनवरी/फरवरी 2024

बांग्लादेश का भारत दौरा 2024

भारत बनाम बांग्लादेश – 2 टेस्ट – सितंबर/अक्टूबर 2024

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2024

भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 टेस्ट – अक्टूबर/नवंबर 2024

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024-25 – बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – 5 टेस्ट – नवंबर 2024 – जनवरी 2025