Home मध्यप्रदेश प्रदेश का पहला कार्डियोलॉजी सेंटर बनेगा, बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

प्रदेश का पहला कार्डियोलॉजी सेंटर बनेगा, बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

4

भोपाल
भोपाल के जेपी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला कार्डियोलाजी सेंटर बनाया जाएगा। इसका संचालन पीपीपी से कराने की तैयारी है। इसके अलावा सभी जिला अस्पतालों में कार्डियक यूनिट बनाई जाएगी। यहां ईसीजी, ईको और टीएमटी की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जेपी अस्पताल में ओपीडी के अलावा एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी और वाल्व बदलने की सुविधा रहेगी। इसी वर्ष यह केंद्र शुरू करने की योजना है।

जेपी अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे 200 बिस्तर के नए अस्पताल में कार्डियोलॉजी यूनिट बनाई जाएगी।  प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा एम्स, हमीदिया अस्पताल, भोपाल के अलावा कुछ मेडिकल कॉलेजों में ही है। भोपाल में यह केंद्र बनने से प्रदेश भर के हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा हो जाएगी। अभी यह निर्णय लिया जाना है कि सेंटर का संचालन पीपीपी से कराया जाता है तो मशीनें सरकार उपलब्ध कराएगी या निजी कंपनी।