Home राजनीति ‘गोडसे भारत के सपूत, मुगल आक्रमणकारियों की तरह नहीं’, ओवैसी पर केंद्रीय...

‘गोडसे भारत के सपूत, मुगल आक्रमणकारियों की तरह नहीं’, ओवैसी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का अटैक

4

नई दिल्ली

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भारत का 'सपूत' (योग्य पुत्र) करार दिया। उन्होंने कहा कि गोडसे मुगल शासक बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं थे, वो भारत में पैदा हुए थे। इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला। बिहार के फायरब्रांड भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस से पूछा- गोडसे की औलाद कौन है बोलो गौरतबल है कि, महाराष्ट्र के कुछ शहरों में हाल की हिंसा का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही, उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि राज्य में अचानक औरंगजेब की 'औलाद' (संतान) ने जन्म लिया है। इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया और पूछा, 'गोडसे की औलाद' कौन है?