Home मध्यप्रदेश राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में आयोजित हुई काउंसलिंग

राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में आयोजित हुई काउंसलिंग

4

खजुराहो
खजुराहो के महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर से संबंध राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय राजनगर (खजुराहो) में 12वीं पास  आउट छात्रों को नई शिक्षा नीति से परिचित कराने हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस में उपस्थित महाराजा महाविद्यालय से के.एल. पटेल, संस्था के प्राचार्य डॉ आलोक चौरसिया, रेडिसन होटल से विजया त्रिपाठी, शासकीय महाविद्यालय से कौशलेंद्र सिंह इत्यादि ने नई शिक्षा नीति की बारीकियों एवं 12वीं पास के बाद महाविद्यालय में छात्रों को प्रवेश करने से संदर्भित ऑनलाइन – ऑफलाइन एवं विभिन्न विशियक  महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं उन्हें तकनीकी जानकारियां प्रदान कर शिक्षा के महत्व को भी समझाया गया ।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आलोक चौरसिया ने नई शिक्षा नीति के तहत बताया कि बेसिक पूरा सिस्टम ही बदल दिया गया है एवं विषयों का चयन मेजर, माइनर, ओईसी, वोकेशनल तथा फील्ड प्रोजेक्ट के आधार से करना पड़ता है , बच्चों को कठिनाई से बचाने हेतु संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ प्राचार्य डॉ . आलोक चौरसिया ने कहा कि आप अपना प्रवेश जहां भी लें सोच समझकर एवं ऑनलाइन की बारीकियों को समझते हुए ले , कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के ही रतन मुकेश तिवारी के द्वारा किया गया, इस अवसर पर संस्था के प्रधानाध्यापक, अध्यापक, अध्यापिकाएं  एवं दूर-दूर से आए छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।