Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत एसडीएम सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार अनिल गुप्ता...

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत एसडीएम सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार अनिल गुप्ता ने सुनी लोगों की समस्याएं

6

टीकमगढ़

 जिले के खरगापुर विधानसभा  अंतर्गत ग्राम देरी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत S.D.M. सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार डॉ, अनिल गुप्ता ने सुनी लोगों की समस्याएं।

शासकीय विभागों से आए नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया गया, खरगापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देरी में एस.डी.एम. सौरभ मिश्रा एवं तहसीलदार डॉक्टर अनिल  गुप्ता ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निराकरण कराया,
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिवरों के आयोजन का सिलसिला जारी है, इसी सिलसिले में बल्देवगढ़ एसडीएम सौरव मिश्रा, एवं तहसीलदार डॉक्टर अनिल गुप्ता और प्रशासनिक अमला ग्राम पंचायत देरी पहुंचा जहां पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निराकरण कराया

बता दें कि जिले की ग्राम पंचायत देरी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया इसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर तत्काल निराकरण भी किया गया इस मौके पर दीपेश मिश्रा आर आई पटवारी सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का वितरण किया गया इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों ने लोगों की समस्याएं सुनी शिविर में मौजूद अधिकारियों ने जन सेवा अभियान के अंतर्गत चयनित सेवाओं के अंतर्गत आवेदन लिए अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया ऐसे आवेदन जिनका निराकरण नहीं हो सका उनके लिए निराकरण की समय सीमा तय की गई।