भोपाल
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए। इस रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। मेले के जरिये 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राजधानी के समन्वय भवन में रोजगार मेले में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा भी साथ थे। रोजगार मेला कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्ष में 10 लाख शासकीय नौकरी देने का संकल्प लिया है। आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं के नए जीवन की शुरुआत है। सभी से यही कहूँगा कि नई सोच के साथ आगे बढ़िए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दीजिए। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारत के इतिहास में कभी इस तरह पारदर्शिता के साथ शासकीय नियुक्तियां प्रदान नहीं की गईं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में सुशासन स्थापित कर आदर्श उदाहरण स्थापित किया है। आज नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को उन्होंने बधाई दी।