नई दिल्ली
जम्मू- कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 4,002 पदों पर भर्ती की जाएगी। युवाओं के पास जम्मू कश्मीर पुलिस में शामिल होने का यह सुनहरा मौका है।
पदों पर अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जुलाई, 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही रिलीज किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे जरूरी योग्यता यह है कि उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर का निवासी होना चाहिए और उसके पास वैलिड निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
JKSSB कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए कैसे आवेदन करें –
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा।
2. अब आप को कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आप को अपनी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आप को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप को मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
6. अब आप को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
7. अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
8. भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 700 रुपये की फीस ऑनलाइन भरनी होगी। एससी, एसटी-1, एसटी- 2 और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये है।
उम्मीदवारों को कौन- कौन से डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा-
1. जम्मू-कश्मीर का निवास प्रमाण पत्र
2. दसवीं या बारहवीं की मार्कशीट
3. आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, वोटर आईडी कार्ड)
4. कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर माँगा गया हो)
5. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
सिलेक्शन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा- इसमें उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज, रिजनिंग, मेंटल एबिलिटी और गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे।
इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।