Home छत्तीसगढ़ नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वालों पर कार्रवाई किया...

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वालों पर कार्रवाई किया जावे : चंद्रमौली

7

कांकेर

शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने बताया कि जिले में फर्जी कंपनी के नाम पर निरंतर ठगो द्वारा शिक्षित बेरोजगारों, आम जनता, भोले-भाले ग्रामीणों को ठगकर उनके मेहनत की कमाई का लूटमार किया जा रहा है। कभी बोर गाड़ी के नाम पर, कभी चिटफंड कंपनी के नाम पर तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। उन्होने बताया कि ठगी के पीड़ित आवेदकों के साथ कांकेर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर से मुलाकात कर पैसा वापस दिलाने एवं करण कुमार एवं दिनेश्वरी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया गया। उक्त आशय का पत्र कलेक्टर कांकेर को भी सौंपा गया है। इस पर शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि प्रशासन गंभीरता से इस मुद्दे को ले और जो भी ठग है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें ताकि आगामी समय में ऐसे मामले क्षेत्र में ना आए। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में प्रमुख रूप से शिवसेना के रामनाथ उसेंडी, अनीश नरेटी, किशोर दरपट्टी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में फरसगांव जिला कोंडागांव के पास बहीगांव (डोंगरी पाड़ा) निवासी करण कुमार एवं उसकी पत्नी दूलेश्वरी द्वारा अपने आपको डिप्टी रेंजर और अपनी पत्नी को कलेक्टर में बाबू बताकर चपरासी के पद पर 175 पद में नौकरी दिलाने के नाम पर क्षेत्र के लोगों से बैंकों के माध्यम से लगभग 20 लाख रुपए की ठगी किया गया। जिसमें भानूप्रतापपुर, दुगुर्कोंडल, अंतागढ़ क्षेत्र के प्रीतम पटेल, सुरेश सलाम, हेमलता, साधना हिचामी, उत्तम पटेल, भुवन कुमार प्रमुख रूप से हैं। इन्हें पोस्ट आॅफिस के माध्यम से फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा गया। जिस नियुक्ति पत्र को लेकर इनके द्वारा पोस्टिंग के जगह पर संपर्क किया गया। जहां पर यह बताया गया कि यह फर्जी है। जब यह लोगों ने करण कुमार एवं दिनेश्वरी से अपने पैसे मांगे तब करण कुमार एवं दिनेश्वरी द्वारा उल्टा इन आवेदकों को विभिन्न मोबाइल नंबर के माध्यम से धमकी दिया जा रहा है, डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।