Home शिक्षा iPhone 15 बैटरी की लंबी उम्र के लिए फॉलो करें ये गाइडलाइन्स

iPhone 15 बैटरी की लंबी उम्र के लिए फॉलो करें ये गाइडलाइन्स

10

अगर आप आईफोन 15 यूजर हैं, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि आपको आईफोन 15 खरीदना महंगा पड़ सकता है, क्योंकि आईफोन 15 की बैटरी जल्द ही खराब हो रही है, जिसकी वजह से यूजर्स को बार-बार आईफोन चार्ज करना पड़ रहा है। साथ ही बैटरी बदलवानी पड़ सकती है। ऐसे में आपके लिए आईफोन 15 खरीदना महंगा सौदा हो सकता है। आइए जानते हैं पूरा मामला

जल्द खराब हो रही फोन की बैटरी

दरअसल आईफोन 15 के साथ टाइप-सी चार्जिंग केबल दिया जा रहा है। यह एक यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट है। मतलब आप चाहें, तो आईफोन 15 को किसी भी अन्य एंड्रॉइड चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। हालांकि यही दिक्कत हो रही है। रिपोर्ट की मानें, तो दूसरे चार्जर से आईफोन 15 चार्ज करने पर फोन की बैटरी जल्दी खराब हो रही है। 2 साल पुराने आईफोन 14 की बैटरी हेल्थ अभी तक 90 फीसद है, जबकि 7 से 8 माह पहले खरीदे गए आईफोन 15 की बैटरी हेल्थ 90 फीसद बची है। दरअसल ऐसा आईफोन 15 को किसी भी चार्जर से चार्ज करने की वजह से है। लोग 120 और 100W फास्ट चार्जर से आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन को चार्ज कर रहे हैं, जबकि आईफोन 15 में टाइप सी चार्जिंग दिया जा रहा है, लेकिन आईफोन 15 सीरीज 100W और 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

अपनाएं ये टिप्स

आईफोन 15 को हमेशा ऐपल के चार्जर और चार्जिंग कॉर्ड से चार्ज करना चाहिए।
यूजर्स को 90W, 100W और 120W फास्ट चार्जर से नहीं चार्ज करना चाहिए।
आईफोन 15 को 20 से 80 फीसद चार्ज करना चाहिए.
बेहतर होगा आईफोन 15 को ऐपल के ऑफिशियल एडॉप्टर से चार्ज करें।