Home मध्यप्रदेश थाना गरोठ पुलिस ने किया कूशाल सिंह की हत्या का खूलासा

थाना गरोठ पुलिस ने किया कूशाल सिंह की हत्या का खूलासा

3

धार
 जिला पूलिस अधिकारी अनूराग सूजानिया के निर्देशन मे व श्रीमति हेमलता कूरील , एसडीओपी राजाराम जी धाकड गरोठ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी प्रभात  गौड के कूशल नेतृत्व मे पिता के हत्यारे बेटे को 48 घंटे मे गिरफ्तार कर हत्या का खूलासा करने मे सफलता मिली
15-4 को फरियादी विक्रम सिह पिता गंगाराम सौधिंया राजपूत उम्र 28 साल निवासी जूनापानी थाना गरोठ ने रिपोर्ट किया की कूशाल सिह पिता कालूसिह उम्र 45 साल निवासी जूनापानी की अग्यात व्यक्तियो ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी व शव को जमीन मे गाड दिया फरियादी की रिपोर्ट से थाना गरोठ पर अपराधक्र. 157/2024 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर प्रकरण विवेचना मे लिया दर्ज किया.

विवेचना के दौरान मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण जिला पूलिस अधिकारी अनूराग सूजानिया , एडनिशल एसपी हेमलता कूरील , एस डी ओपी राजाराम जी धाकड, मौके पर पहूचे घटनास्थल का बारिकी से जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये व सबूत एकत्रित करने हेतू डॉगस्कॉट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली गई.

विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर व तकनीकी सबूत के आधार पर मृतक कूशालसिह के पूत्र कृपाल सिह उम्र 21 साल को राउण्डअप किया विस्तृत पूछताछ की गई कृपाल सिह पहले घटना स्थल के संबंध मे सही जानकारी न देकर गूमाराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर कृपाल सिंह टूट गया व बताया कि मृतक कूशालसिह आये दीन उसके साथ मारपीट करता था व भेदभाव करता था घर के पूरे रुपये का हिसाब अपने पास रखता था खर्चे के लिये रुपये मांगने पर नही देता था व मारपीट करता था जिससे परेशान होकर पिता को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने.

दूर के रिश्तेदार मामा गोवर्धन पिता गोपाल निवासी रतनपूरा जिला झालावाड , राजस्थान से बातचीत की दोनो ने कूशाल सिह को जान से मारने की योजना बनाई कृपालसिह ने गोवर्धन से अपने पिता की हत्या करने के लिए ढेड लाख रुपये देने की बातकर के नगद बीस हजार रुपये एडंवास मे गोवर्धन को दिया योजना के मूताबित दिनांक 14 की दरमियानी रात गोवर्धन अपने अन्य साथीयो धीरप पिता बगदू मेघवाल रतनपूरा, रोडू पिता फतेराम मेघवाल रतनपूरा, को साथ लेकर ग्राम जूनापानी आया तथा मोबाईल फोन से कृपालसिह को अपने पास बूलाया बाद चारो गोवर्धन की मोटर साईकल से मृतक के खेत पर गये चारो ने मिलकर कूल्हाडी व लकडी से उसकी हत्या कर दी व मृतक के शव को मृतक के खेत के पास रोड किनारे खाई मे रख कर शव के उपर मिट्टी डालकर गाड दिया।

 इनका रहा सराहनीय कार्य — थाना  प्रभारी प्रभात गौड, उनि बापूसिह बामनिया, उनि भारत कटारा, उनि मनोज महाजन, उनि सूभाष गिरी, सउनि धन्नालाल योगी, सउनि लश्मीलाल जोशी, सउनि बलवानसिह देवडा, गजानन्द शर्मा, चत्तरसिह देवडा, पूनम कणिक, प्रदीप यादव, संजय देंतवार, रामकरण, पवन, अशोक कागडे, राजेन्द्र सिह, पंकेश कूमावत, सूरेश मईडा, मूख्त्यार , अंकित , राहूल, बाबूलाल, संजय बम्बोरिया, विकास, पंकज पालीवालका सराहनीय योगदान रहा।