Home मध्यप्रदेश कानवन पुलिस ने 52 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब तथा टवेरा...

कानवन पुलिस ने 52 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब तथा टवेरा वाहन किया जप्त

4

धार
 पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए  अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने व शराब माफियाओं की धरपकङ कर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अनुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डा. इंद्रजीतसिंह बाकलवार के निर्देशन एवं  SDOP  बदनावर शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर की टीम द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 19.04.2024 की रात्रि में मुखबिर सूचना पर ग्राम भोईंदा मे बिडवाल रोड पर नाकाबंदी कर लाल रंग की टवेरा कार क्रमांक GJ 16 BB 2952 में भरी हुईं 20 पेटिंया बोल्ट प्रिमियम स्ट्रांग बियर कैन शराब की भरीं हुई कुल 480 बियर कैनें कीमती 52000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त टवेरा कार क्रमांक GJ 16 BB 2952 कीमती 7 लाख रुपये मौके पर विधिवत जप्त की गई तथा आरोपी नितेश पिता प्रकाश जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी ग्राम मौसार को गिरफ्तार किया गया।

 आरोपी नितेश के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। आरोपी का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त किया जाकर अवैध शराब लाने ले जाने के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

यह कि अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने व धरपडक में थाना प्रभारी निरीक्षक रामसिह राठौर, उनि यशवंत योगी, उनि अजय वर्मा, प्रधान आरक्षक 30 रामेन्द्रसिंह, आरक्षक 1033 नवीन, आरक्षक 263 रितेश, आरक्षक 611 संजय, आरक्षक 630 दिनेश ओहरी, आरक्षक 1089 शाहरुख का सराहनीय योगदान रहा।