झुंझुनूं.
झुंझुनूं एसीबी टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के उपनिरीक्षक स्वप्न कुमार राय को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार है। थानेदार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत दी गई थी कि उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल के नेहटी पुलिस थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज है।
इस प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के नेहेटी थाने के सब इंस्पेक्टर की ओर से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। उप निरीक्षक ने आरोपी से उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में बतौर रिश्वत एक लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन बाद में 50 हजार रुपये लेने पर राजी हो गया। आरोपी परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने उसे 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने उसका सत्यापन करवाया। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने थानेदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया। एसीबी जयपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में ब्यूरो की झुंझुनूं इकाई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक स्वप्न कुमार राय को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।