मुंबई
तेलुगू एक्ट्रेस और सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने अपने पॉडकास्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है, जिसके बाद उनपर अपने 33.2 मिलियन यूजर्स को मिसलीड करने का आरोप लगा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस किसी मेडिकल एक्सपर्ट के साथ लिवर डिटॉक्स के बारे में जानकारी शेयर कर रही हैं। अब इसी वीडियो में दी गई जानकारियों को लेकर एक लिवर डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर उनकी धज्जियां उड़ा दी हैं और कहा है कि सामंथा अपने 33 करोड़ यूजर्स को गुमराह कर रही हैं।
सामंथा ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है उसमें एक्ट्रेस लिवर डिटॉक्स करने के लिए डेंडिलियन रूट्स से बनी चाय का इस्तेमाल करने को कह रही हैं। अब इसी वीडियो पर एक मेडिकल एक्सपर्ट ने सवाल उठाया है और रिसर्च के आधार पर इसे गलत बताया है। अपने यूट्यूब चैनल के लिए बनाए इस वीडियो में सामंथा एक मेडिकल एक्सपर्ट अलकेश के साथ हेल्थ और डिटॉक्स के तरीकों को लेकर काफी सारी बातें कर रही हैं। एक्ट्रेस उनसे डीटॉक्स के लिए इस्तेमाल होनेवाले हर्ब्स के बारे में बातें करती दिख रही हैं और एक्सपर्ट बता रहे हैं कि लिवर डीटॉक्स के लिए डेंडिलियन रूट्स कितना सही है। इसी पोस्ट पर ‘द लिवर डॉक’ नामक हैंड्स से जवाब दिया गया है और बताया है कि ऐक्ट्रेस कैसे अपने करोड़ों फॉलोअर्स को गुमराह कर रही हैं।
‘द लिवर डॉक’ ने इस पोस्ट पर लिखा है, ये सामंथा रूथ प्रभु, एक फिल्म स्टार हैं जो लिवर को डिटॉक्स करने के बारे में 33 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स को गुमराह और गलत जानकारी दे रही हैं। इनके पॉडकास्ट में एक अनपढ़ और रैंडम हेल्थ वेलनेस कोच और परफॉर्मेंस न्यूट्रिशनिस्ट शामिल हैं, जिन्हें बिल्कुल भी पता नहीं है कि इंसानों का शरीर कैसे काम करता है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर सबसे बकवास कॉन्टेंट है, जिसमें बताया गया है कि जड़ी-बूटियों से आॅटोइम्यून जैसी बीमारी को मैनेज किया जा सकता है। मुझे नहीं पता है कि बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स रखने वाले लोग ऐसे साइंस को लेकर इतने गंवार लोगों को हेल्थ पॉडकास्ट पर साइंस, मेडिसीन और हेल्थ जैसे मुद्दों पर बात करने के लिए कैसे बुला लेते हैं। ऐसा लग रहा है दो अनपढ़ लोग अपनी अज्ञानता शेयर कर रहे हैं, जिनका साइंस जैसे सब्जेक्ट से कोई लेना-देना नहीं।