भोपाल
लंबे समय से लंबित चार पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वन संरक्षक) के पदों के सृजन की राज्य सकार ने स्वीकृति दे दी है। पहले चरण में इस साल 1990 बैच अधिकारी विवेक जैन सहित 1991-92 बैच के अधिकारी पदोन्नत होंगे। दो साल से इन पदों के सृजन की मांग की जा रही थी। इसको लेकर भारत सरकार तक प्रस्ताव भेजा गया था। हालांकि भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय ने यह कहते हुए प्रस्ताव वापस कर दिया था कि यह निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार सक्षम है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में कई बार पद के सृजन के प्रयास किए गए, लेकिन सहमति न बनने से प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो सका। इस बीच कई अधिकारी बना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो गए। अब मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की सरकार में पीसीसीएफ के चार पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर सहमति के बाद एक वर्ष के लिए पीसीसीएफ के चार पदों के सृजन किया जाएगा। इसके लिए चार-चार नामों का पैनल भी तैयार किया जाएगा। हालांकि इस निर्णय से पहले चरण में वरिष्ठता के आधार पर वाइल्ड लाइफ शाखा के प्रभारी एपीसीसीएफ शुभरंजन सेन, पंकज अग्रवाल, उत्तर कुमार सुबुद्धि, सुदीप सिंह और आइएफएस अधिकारी सत्यानंद को पीसीसीएफ पद पर पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।