Home राज्यों से उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला, किसानों को अब फ्री में मिलेगी बिजली,...

मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला, किसानों को अब फ्री में मिलेगी बिजली, नहीं भरना पड़ेगा बिल

6

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। अब राज्य के किसानों को निजी नलकूपों में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।

राज्य के इतने किसान होंगे लाभान्वित
राज्य सरकार के इस निर्यण से 14,78,188 नलकूपों से सिंचाई करने वाले करीब डेढ़ करोड़ कृषक लाभान्वित होंगे। किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए इस्तेमाल की गई बिजली बिल में 1 अप्रैल 2023 से छूट दी जाएगी। योगी सरकार ने पिछले साल बजट में इसके लिए 2400 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

बिजली बिल में शत प्रतिशत छूट
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि किसानों को बिजली बिल में शत प्रतिशत छूट देकर सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र की घोषणा को पूरा किया है। उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्र में 14,73,000 और नगरीय इलाकों में 5100 नलकूप हैं। इन नलकूपों का इस्तेमाल सिंचाई के लिए डेढ़ करोड़ किसान कर रहे हैं। जिन्हें सरकार के फैसला का लाभ मिलेगा।

1 अप्रैल 2023 से नहीं भरना पड़ेगा बिल
एके शर्मा ने कहा, '1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूपों से सिंचाई के लिए बिजली का बिल देना नहीं पड़ेगा।' उन्होंने कहा कि यूपी पावर कॉरपोरेशन और विद्युत उत्पादन पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2400 करोड़ और 2024-25 में 2615 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार आएगा। जिसकी प्रतिपूर्ण सरकार करेगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना और ऊर्जा मंत्री के प्रति किसानों की ओर से आभार जताया।