Home खेल सौरव गांगुली बोले – तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी हैं यशस्वी जायसवाल

सौरव गांगुली बोले – तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी हैं यशस्वी जायसवाल

7

कोलकाता.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में यंग प्लेयर्स को काफी मौके मिल रहे हैं लेकिन उन्हें उन मौकों का फायदा उठाना होगा। गांगुली ने शुभमन गिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है और यशस्वी जायसवाल की काफी तारीफ की है। सौरव गांगुली के मुताबिक यशस्वी जायसवाल तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन प्लेयर हैं।

शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में फेल होने के बाद गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप हो गए हैं। गिल ने 66 गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो चौके लगाकर 23 रन बनाए। शुभमन गिल क्रीज पर उतरने के साथ ही काफी डिफेंसिव खेल रहे थे। बाकी भारतीय बल्लेबाजों से अलग वो काफी संभलकर खेल रहे थे और दबाव उनके ऊपर साफ दिख रहा था। शुभमन गिल अब एक और पारी में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। इसी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने हर एक फॉर्मेट में मौका मिलने पर बेहतरीन पारी खेली है। सौरव गांगुली ने यंग प्लेयर्स को लेकर कहा, ये खिलाड़ी भारत के लिए खेलने के हकदार हैं। यंगस्टर्स के पास अच्छा मौका है कि वो इन मौकों को भुनाएं। यशस्वी ने काफी अच्छा खेला है लेकिन शुभमन गिल को बेहतर खेल दिखाना होगा। भारत की बैटिंग लाइन अप में काफी ज्यादा कंपटीशन है। मेरे हिसाब से यशस्वी जायसवाल तीनों ही फॉर्मेट के प्लेयर हैं। ऋषभ पंत जब इंजरी से रिकवर होकर वापस आएंगे तो वो भी काफी बड़े खिलाड़ी होंगे। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को कंडीशंस के हिसाब से खुद को एडाप्ट करना होगा।