Home छत्तीसगढ़ अयोध्या के लिए छत्तीसगढ़ से चलेगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेन: 31 जनवरी...

अयोध्या के लिए छत्तीसगढ़ से चलेगी 6 आस्था स्पेशल ट्रेन: 31 जनवरी को छूटेगी पहली गाड़ी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

11

रायपुर.

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। अब रालला के दर्शन करने के लिए हर राज्यों से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा के घोषणा पत्र में किए वादे के मुताबिक रामलला दर्शन के लिए प्रदेश से भी अयोध्या के लिए ट्रेनें चलेंगी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  अयोध्या के लिए 6 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगी। 31 जनवरी को पहली ट्रेन गोंदिया से रवाना होगी।

गोंदिया के अलावा रायपुर, दुर्ग और अनूपपुर रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनें चलेंगी। यात्रियों को 18 फरवरी को बिलासपुर से इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। 7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर से आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी। राज्य सरकार की ओर ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं। टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी संभाल रही है। आने-जाने दोनों तरफ से टिकट की बुकिंग की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

31 जनवरी को पहली ट्रेन
 गोंदिया से 31 जनवरी और 25 फरवरी को यह ट्रेन रवाना होगी, जो गोंदिया से 10:05 बजे छूटकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर, भाटापारा 15:25 बजे, उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, इस ट्रेन का पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों में ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 10:25 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दो फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्याधाम से छूटेगी।

7 और 28 फरवरी को दुर्ग से छूटेगी
7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाा होगी। यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12:20 बजे छूटकर 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 अनूपपुर और शहडोल, उमरिया समेत कुछ और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

14 फरवरी को राजधानी रायपुर से चलेगी
आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से 08203 नंबर के साथ 13:00 बजे रवाना होगी, और 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 8:59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी।

बिलासपुर से 18 फरवरी को छूटेगी ट्रेन
आस्था स्पेशल ट्रेन स्टेशन से 08207 नंबर के साथ 15:05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जो 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 17:35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाद अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 20 फरवरी को ट्रेन अयोध्याधाम से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

21 फरवरी को अनूपपुर से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
अनूपपुर रेलवे स्टेशन से 08211 नंबर के साथ एक और आस्था स्पेशल ट्रेन 17:40 बजे निकलेगी, जो 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अयोध्यायधाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी।