Home शिक्षा ICAI Result: सीए का परीक्षा परिणाम घोषित, जयपुर के मधुर जैन टॉपर...

ICAI Result: सीए का परीक्षा परिणाम घोषित, जयपुर के मधुर जैन टॉपर नंबर 1

4

नई दिल्ली

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज नवंबर 2023 में हुई परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. सीए फाइनल में जयपुर के मधुर जैन ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. मधुर ने 77.38 फीसदी अंक लाकर सीए 2023 की परीक्षा टॉप किया है. वहीं,  दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति अतुल परोलिया हैं. इस परीक्षा में 8,650 उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट – icai.org और icai.nic पर सीए इंटर और फाइनल परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

CA इंटर ग्रुप परीक्षा में 9.73 प्रतिशत हुए पास

जिन उम्मीदवारों ने प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक और कुल परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वे सीए फाइनल,  इंटरमीडिएट नवंबर 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे. आईसीएआई ने सीए फाइनल और इंटर (नवंबर) 2023 परीक्षा 1 से 17 नवंबर, 2023 के बीच आयोजित की गईं थीं. सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा कुल 1,17,304 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें से 19,686 उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल पास प्रतिशत 16.78 रहा है. इसी तरह सीए ग्रुप II इंटर परीक्षा में 93,638 में से 17,957 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिसमें पास प्रतिशत 19.18 रहा है. दोनों ग्रुपों को मिलकर कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 9.73 है.

ICAI CA ग्रप 1 फाइनल एग्जाम में 9.42 फीसदी अभ्यर्थी पास

ICAI CA ग्रुप 1 की अंतिम परीक्षा में, परीक्षा देने वाले कुल 65,294 उम्मीदवारों में से केवल 6,176 ही उत्तीर्ण हुए हैं. ग्रुप 1 की अंतिम परीक्षा का पास प्रतिशत 9.46 रहा है. नवंबर 2023, में ग्रुप 2 की अंतिम सीए परीक्षा में 62,679 उम्मीदवार उपस्थित हुए और केवल 13,540 उत्तीर्ण हुए, जिससे कुल पास प्रतिशत 21.6 रहा है. सीए फाइनल में 9.42 फीसदी अभ्यर्थी दोनों ग्रुप की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

जयपुर के मधुर जैन बनें टॉपर
CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम में राजस्थान जयपुर के मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति और अतुल पारोलिया हैं। इन्हें 599 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर राजस्थान जयपुर के ऋषि मल्होत्रा हैं, उन्होंने 590 अंक प्राप्त किए हैं।

प्रत्येक पेपर में 40 फीसदी अंक जरूरी
ICAI के नियमों के मुताबिक हर पेपर में 40 फीसदी अंक और ओवरऑल कोर्स में 50 फीसदी अंक जरूरी है। तभी किसी को पास घोषित किया जाता है। किसी ग्रुप में एक से अधिक पेपर में फेल हो जाता है और उसी ग्रुप के किसी पेपर में अगर 60 फीसदी अंक लाता है तो वह कम अंक वाले में फिर से पर से पेपर दे सकता है।

मुंबई की जुड़वा बहनों का जलवा
ICAI के जारी CA इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षा में जुड़वा बहनों का जलवा है। मुंबई की रहने वाली संस्कृति ने दूसरी रैंक और श्रुति ने 8वीं रैंक हासिल की है। यह दोनों बहनें चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार से आती हैं। इनके पिता, भाई और भाभी तीनों CA हैं। दोनों की बहनें आठ से दस घंटे तक पढ़ाई करती थी।