Home विदेश पाकिस्तान में पुलिस पर ही आतंकी हमला, 4 की मौत, 28 जख्मी;...

पाकिस्तान में पुलिस पर ही आतंकी हमला, 4 की मौत, 28 जख्मी; मुठभेड़ जारी

4

खैबर पख्तूनख्वा

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती आतंकवादी हमला हुआ है। इस अटैक में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग जख्मी हुए हैं। यह हमला आत्मघाती हमलावरों ने एक पुलिस थाने को निशाना बनाकर किया है। फिलहाल आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला अफगानिस्तान से सीमा साझा करने वाले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है। 

यह हमला तब हुआ, जब एक विस्फोटक से लदी गाड़ी पुलिस स्टेशन के गेट से आकर टकरा गई। इसके बाद कुछ आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग जख्मी हैं। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इसी साल जनवरी में पेशावर में एक मस्जिद में बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। इस अटैक में 101 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों में पुलिस थानों और सेना को टारगेट कर आतंकी हमलों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।