Home मध्यप्रदेश नरोत्तम मिश्रा बोले – राहुल गांधी ने कभी किसी दूसरे धर्म पर...

नरोत्तम मिश्रा बोले – राहुल गांधी ने कभी किसी दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया?

2

दतिया
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी राजस्थान में गए तो हिंदू व हिंदुत्व पर सवाल उठा दिया.' नरोत्तम मिश्रा ने सवालिया लहजे में कहा, 'तुमने (राहुल गांधी) कभी किसी दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया? हमारी जनगणना की बात की. दूसरे की क्यों नहीं कही? क्योंकि अगर दूसरे की बात की तो सर तन से जुदा हो जाएगा. आखिर ये सारे प्रहार हमारे धर्म पर ही क्यों हो रहे हैं?'

दरअसल, शिवपुरी के पिछोर में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'राहुल गांधी राजस्थान गए तो हिंदू व हिंदुत्व पर सवाल उठाया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इन्होंने दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया? आपने हमारी जनगणना की बात की, हमारी कैटेगरी क्या है, जातियों के अंदर से उपजातियां क्या हैं. यह हमारी जनगणना की बात करते हैं, अगर दूसरे की बात की तो सिर तन से जुदा हो जाएगा, यह विचार करो.ये यहां आए तो भगवा को आतंकवाद बताया.'

उदयनिधि स्टालिन पर भी साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन का नाम लिए बिना आगे कहा कि एक इनके घटिया गठबंधन का व्यक्ति है. वह बोल रहा है कि सनातन तो डेंगू है, मच्छर है. आखिर ये सारे प्रहार हमारे ही धर्म पर क्यों हो रहे हैं? राज्य के गृहमंत्री ने आगे कहा कि विचार करना एक तरफ तो वह दल है, जो आपको जातियों में बांटकर देश को तोड़ना चाहता है, यह मुसलमान को भाजपा का डर दिखाकर संगठित रखना चाहता है.उन्होंने कहा कि,"आप सिर्फ कमल के फूल को देखो, मैं वादा करता हूं कि अगर आधी रात को भी आप मेरे घर का दरवाजा खटखटाओगे तो मैं आपके लिए सदैव तैयार रहूंगा."

कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमला करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी, दिग्विजय, कमलनाथ को आमजन से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ अपने पुत्रों को सेट करना चाहते हैं. सोनिया चाहती है कि राहुल स्थापित हो जाए.कमलनाथ चाहते हैं उनका पुत्र नकुलनाथ, दिग्विजय चाहते हैं कि उनका पुत्र जयवर्धन स्थापित हो जाए.सब अपने-अपने पुत्रों को स्थापित करना चाहते हैं.अगर देश के बारे में कोई सोच रखता है तो वह सिर्फ मोदी जी ही रखते हैं.

दतिया से चुनाव लड़ेंगे नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पुराने चेहरे राजेंद्र भारती को एक बार फिर मैदान में उतारा है.पहले इस सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी से आए अवधेश नायक को टिकट दी थी लेकिन अंतिम समय में उनका नाम काटकर फिर से राजेंद्र भारती को उम्मीदवार बना दिया गया है.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शिवपुरी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी राजस्थान में गए तो हिंदू व हिंदुत्व पर सवाल उठा दिया.' नरोत्तम मिश्रा ने सवालिया लहजे में कहा, 'तुमने (राहुल गांधी) कभी किसी दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया? हमारी जनगणना की बात की. दूसरे की क्यों नहीं कही? क्योंकि अगर दूसरे की बात की तो सर तन से जुदा हो जाएगा. आखिर ये सारे प्रहार हमारे धर्म पर ही क्यों हो रहे हैं?'

दरअसल, शिवपुरी के पिछोर में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'राहुल गांधी राजस्थान गए तो हिंदू व हिंदुत्व पर सवाल उठाया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इन्होंने दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया? आपने हमारी जनगणना की बात की, हमारी कैटेगरी क्या है, जातियों के अंदर से उपजातियां क्या हैं. यह हमारी जनगणना की बात करते हैं, अगर दूसरे की बात की तो सिर तन से जुदा हो जाएगा, यह विचार करो.ये यहां आए तो भगवा को आतंकवाद बताया.'

उदयनिधि स्टालिन पर भी साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन का नाम लिए बिना आगे कहा कि एक इनके घटिया गठबंधन का व्यक्ति है. वह बोल रहा है कि सनातन तो डेंगू है, मच्छर है. आखिर ये सारे प्रहार हमारे ही धर्म पर क्यों हो रहे हैं? राज्य के गृहमंत्री ने आगे कहा कि विचार करना एक तरफ तो वह दल है, जो आपको जातियों में बांटकर देश को तोड़ना चाहता है, यह मुसलमान को भाजपा का डर दिखाकर संगठित रखना चाहता है.उन्होंने कहा कि,"आप सिर्फ कमल के फूल को देखो, मैं वादा करता हूं कि अगर आधी रात को भी आप मेरे घर का दरवाजा खटखटाओगे तो मैं आपके लिए सदैव तैयार रहूंगा."

कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमला करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी, दिग्विजय, कमलनाथ को आमजन से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ अपने पुत्रों को सेट करना चाहते हैं. सोनिया चाहती है कि राहुल स्थापित हो जाए.कमलनाथ चाहते हैं उनका पुत्र नकुलनाथ, दिग्विजय चाहते हैं कि उनका पुत्र जयवर्धन स्थापित हो जाए.सब अपने-अपने पुत्रों को स्थापित करना चाहते हैं.अगर देश के बारे में कोई सोच रखता है तो वह सिर्फ मोदी जी ही रखते हैं.

दतिया से चुनाव लड़ेंगे नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक बार फिर दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पुराने चेहरे राजेंद्र भारती को एक बार फिर मैदान में उतारा है.पहले इस सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी से आए अवधेश नायक को टिकट दी थी लेकिन अंतिम समय में उनका नाम काटकर फिर से राजेंद्र भारती को उम्मीदवार बना दिया गया है.