Home मध्यप्रदेश शिक्षा, श्रेष्ठ नागरिक निर्माण का प्रकल्प है : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार)...

शिक्षा, श्रेष्ठ नागरिक निर्माण का प्रकल्प है : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री परमार

2

विश्वस्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विशाल केंद्र बनेंगे सीएम राइज स्कूल
लोक शिक्षण संचालनालय के नवनिर्मित सभागार "समागम" का उद्घाटन

भोपाल

शिक्षा, श्रेष्ठ नागरिक निर्माण का प्रकल्प है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी तो समाज का समर्थन बढ़ेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का बड़ा तंत्र खड़ा कर रही है। सीएम राइज स्कूल विश्वस्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विशाल केंद्र बनेंगे। समृद्ध शिक्षा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण के परिदृश्य एवं शासकीय शिक्षण व्यवस्था के लिए बनी अवधारणा में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। यह बात स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने आज लोक शिक्षण संचालनालय के नवनिर्मित सभागार कक्ष "समागम" के उद्घाटन समारोह में कही। परमार ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने विगत तीन वर्षों में महत्वपूर्ण एवं बेहतर कार्य किए। कोविड के संकटकाल के दौरान चुनौतियों को स्वीकार कर शिक्षण व्यवस्था को अविरल जारी रखा, जिसके फलस्वरूप कठिन दौर में भी सकारात्मक परिणाम आए। सकारात्मक एवं संकल्पबद्ध मनोभाव से शिक्षण को बेहतर करने की दिशा में कार्य करेंगे तो प्रदेश का शैक्षणिक वातावरण बेहतर होगा।

राज्य मंत्री परमार ने खेलो एमपी में पदक विजेता शासकीय स्कूल की प्रतिभागी छात्राओं संतोषी साहू एवं दिव्या मोरे को सम्मानित किया, दोनों छात्राओं को 11 हजार रुपए राशि प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि लघु उद्योग निगम द्वारा 2 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से सभागार निर्मित हुआ है। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमति रश्मि अरुण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमति अनुभा श्रीवास्तव, अपर मिशन संचालक (समग्र शिक्षा) श्रीमती मनीषा सेंतिया, संचालकद्वय के.के. द्विवेदी एवं डी.एस. कुशवाह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।