Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में एक दिन में संक्रमण के 40 मामले, एक्टिव केस हुए...

छत्तीसगढ़ में एक दिन में संक्रमण के 40 मामले, एक्टिव केस हुए 110

119

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोराना संक्रमण विस्फोट हुआ है। दिन में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आने के बाद रात को फिर 20 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में एक दिन में ही 40 का इजाफा हो गया है। बिलासपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। तीनों जांजगीर के रहने वाले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 110 पहुंच गई है, वहीं कुल केस 172 हो गए हैं।
प्रदेश में रात करीब 9 बजे एम्स ने 20 नए मामलों की पुष्टि की है। इसमें बलौदाबाजार से 6 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बालोद से 4, कवर्धा 5, बलौदाबाजार 4, गरियाबंद 3, दुर्ग और राजनांदगांव से 2-2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे पहले सुबह कोरबा से 12, कांकेर से 3 और बेमेतरा से 1 मरीज मिले थे। अभी तक इनमें से 62 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं।
खास बात यह है कि संक्रमण के 50 से ज्यादा मामले महज 3 दिन में ही मिले हैं। इनमें से ज्यादातर बाहर से आने वाले श्रमिक हैं। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मई माह के हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी के तहत चतुर्थ शनिवार 23 मई को राज्य में सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है।
राज्य में आज 40 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला कोरबा में 12, बलौदाबाजार से 06,कवर्धा में 05, बालोद व कांकेर में 4-4, गरियाबंद में 03,राजनांदगांव में 2 तथा जांजगीर,बिलासपुर,बेमेतरा व बलरामपुर में1-1मरीज मिले हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 110 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा

172 संक्रमित मिले : दुर्ग-12, राजनांदगांव-12, बालोद-18, कवर्धा-13, रायपुर-8, बलौदाबाजार-14, गरियाबंद (राजिम)-4, बिलासपुर-14, रायगढ़-5, कोरबा- 41, जांजगीर-12, मुंगेली-3, सरगुजा-3, कोरिया-1, सूरजपुर-7, कांकेर-5, बेमेतरा-1, बलरामपुर-1
110 एक्टिव केस : दुर्ग-2, कांकेर-5, बिलासपुर-10, रायगढ़-5, राजनांदगांव-11, बालोद-18, कोरिया-1, कवर्धा-7, जांजगीर-12, बलौदाबाजार-14, गरियाबंद (राजिम)-4, सरगुजा-3, सूरजपुर-1, कोरबा-13, मुंगेली-3, रायपुर-1, बेमेतरा-1, बलरामपुर-1
62 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-4, कोरबा- 28, सूरजपुर- 6