Home छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग : कटघोरा से ही कोरोना के दो और पॉजीटिव मरीज...

बिग ब्रेकिंग : कटघोरा से ही कोरोना के दो और पॉजीटिव मरीज मिले

173

जिला पहुंचे स्वास्थ्य सचिव की टीम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कोरबा। कटघोरा से ही कोरोना के दो और पॉजीटिव मरीज मिले हैं। अब संख्या बढ़कर 23 हो गई है। जिसमें से पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज जमाती किशोर इलाज के बाद ठीक होने पर एम्स हॉस्पिटल रायपुर से छुट्टी दे दी गई है। नए कोरोना संक्रमित मरीज में एक महिला व एक पुरूष है। मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव विशेष टीम के साथ कटघोरा पहुंचे और यहां के हालातों का जायजा लिया। कोरबा प्रवास पर पहुंचे स्वास्थ्य सचिव ने प्रशासन व पुलिस अफसरों की बैठक ली। कटघोरा में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने जरूरी उपाय पर चर्चा की। इसके पहले संक्रमित क्षेत्र समेत क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। यहां के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए सोमवार से 18 एंबुलेंस समेत मेडिकल टीमें मौजूद है। इधर कोरोना पॉजीटिव के एक संक्रमित मरीज से संपर्क में आने की बात सामने आई तो पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा परिवार समेत अपने आपको होम आइसोलेट कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों के साथ संक्रमित मरीज 1 अप्रैल को विधायक से पसान में मिला था। 7 अप्रैल को उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दूसरी रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो विधायक ने होम क्वारेंटाइन कर लिया है। प्रदेश में कुल 31 कोरोना पॉजीटिव केस में से 23 कटघोरा के जामा मस्जिद व पुरानी बस्ती के आसपास इलाके से हैं। इस वजह से कटघोरा हॉट स्पॉट बन चुका है। यहां के हालात में सीएम, मंत्रीगण समेत अफसरों की नजर है।