Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान बैराज-एनीकट निर्माण के लिए ऐलान...

मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान बैराज-एनीकट निर्माण के लिए ऐलान कर दिया

144
????????????????????????????????????

बिलासपुर। शहर विधायक शैलेश पांडेय की एक और मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरा करते दिखाई दे रहे हैं। बिलासपुर की जीवनदायनी अरपा नदी को लेकर शहर विधायक शुरूवात से ही बैराज और एनीकट बनाने की मांग कर रहे थे, जिसे आज मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर प्रवास के दौरान बैराज-एनीकट निर्माण के लिए ऐलान कर दिया हैं। मुख्यमंत्री बिलासपुर के सरकंडा स्थित जिला खेल परिसर में आयोजित लोकार्पण, शिलान्यास और अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर उन्होंने अरपा नदी में बारहों माह पानी का बहाव हो और बिलासपुर शहर को पानी की उपलब्धता के मट्देनजर अरपा नदी में बैराज और एनीकट बनाने की घोषणा की और कहा कि यह कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जिसका जो हक है वह उसे मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आबादी के अनुरूप अनुसूचित जाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 और अन्य पिछड़ा वर्ग को मंडल आयोग की सिफारिश के अनुरूप 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न वर्गो को कुल 82 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति को उनकी जनसंख्या के अनुरूप 13 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की गई हैं। मुख्यमंत्री ने इस वर्ग को भविष्य में आबादी बढ़ने पर उसी के अनुरूप आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाए जाने की बात कही। भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां सर्वाधिक 82 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी वर्गो का समन्वित विकास हो, इस दिशा में सरकार काम कर रही हैं।