Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सरकार ने किया प्रतिष्ठित

छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को सरकार ने किया प्रतिष्ठित

123

तखतपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर में शनिवार को आयोजित तीज मिलन समारोह में शामिल हुए, उन्होंने स्थानीय विधायक रश्मि सिंह को तीज की सौगात के रूप में क्षेत्र के लिये रखी गई मांगों को पूर्ण करने की घोषणा की। शासकीय बालक स्कूल मैदान में आयोजित तीज मिलन कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया के साथ बिलासपुर के प्रभारी और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी साथ थे। मंच से तखतपुर की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा प्रदेश में 41 प्रतिशत महिलाएं एनीमिक हैं, जब शादी होगी तो उनकी संतानें कमजोर होंगी, इसका उदाहरण छत्तीसगढ़ में 37% कुपोषित बच्चे हैं। अगर सुपोषित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करना है तो इन्हें स्वस्थ और पोषित करना होगा, इसके लिए 2 अक्टूबर से पूरे छत्तीसगढ़ में सुपोषण त्योहार मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार बिजली तिहार, बोनस तिहार, मोबाइल तिहार मानती थी, यह उनका काम था इसके लिए त्योहार मनाने की क्या आवश्यकता थी। वास्तविक त्योहार अब मनाए जा रहे हैं, अब छत्तीसगढ़ी त्योहार को मनाया जा रहा हैं। कर्ज माफी और बोनस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोग कहते है कि किसानों की कर्ज माफी से क्या उनकी स्थिति सुधर जाएगी? किसानों के कर्ज माफी से वे कम से कम एक बार अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे फिर फसल की 2500 रुपये कीमत से और मजबूत बनेंगे। छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ किये जाने पर तमिलनाडु के किसानों ने धन्यवाद दिया हैं। गौठानो पर कहा कि गौशाला में गायें मर रही थी, अब गौठानो बनाकर गाय के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की जा रही हैं। यहां गायों के नस्ल भी सुधारेंगे इससे गायें दुधारू होंगी। गौठानों पर हो रहे काम केवल सरकार की नही हम सब की जिम्मेदारी हैं, उन्होंने मीडिया से कहा कि यह हिंदुस्तान का अभिनव प्रयोग हैं। गलतियां हो सकती है, बताइए लेकिन जहां पर अच्छा काम हो रहा है उसे भी बताइए। पूरे भारत मे गाय के कारण हत्या मारपीट हो रहे है इससे छत्तीसगढ़ मुक्त हो जाएगा, यहां से भाईचारे का संदेश पूरे विश्व में गया है, इसे और फैलाना हैं। उद्योग नीति पर कहा पिछली सरकार के एमओयू में कोई काम नहीं हुआ है. देश आर्थिक मंदी है ऐसे में भी छत्तीसगढ़ में 10 % का ग्रोथ हुआ हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि यहां उद्योग लगाए जाने की पर्याप्त संभावना है. इससे रोजगार और राजस्व का लाभ होगा। आरक्षण के लिए एससी 10 साल से आवाज उठा रहे थे जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जा रहा हैं, आर्थिक कमजोर सवर्णों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया हैं। तखतपुर विधायक ठा. रश्मि सिंह की मांग पर तखतपुर में एसडीएम कार्यालय की स्थापना और डेयरी दूध उत्पादन का पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। वहीं तखतपुर में कन्या महाविद्यालय और सकरी में शासकीय कन्या महाविद्यालय को आगामी बजट में रखने की बात कही। खपरी में पॉलीटेक्निक कॉलेज का उन्नयन कर इंजीनियरिंग कॉलेज की घोषणा करने की मांग। वहीं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनियारी व घुटकू को नगर पंचायत बनाने की मांग पर आगामी समय मे विचार करने की बात कही। गृह व बिलासपुर के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आठ महीने की सरकार ने आधे से ज्यादा वादे पूरे किए है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों में कर्ज माफी का वादा किए थे, जिसे राहुल गांधी के निर्देश पर सीएम ने दो घंटे में ही वादे पूरे की। अमित जोगी के बीमार होने और मेदांता अस्पताल ले जाने की मांग पर कहा कि जेल में कई कैदी बीमार होते रहते हैं, आवश्यकतानुसार शासन उनके इलाज की व्यवस्था करता हैं, यह शासन का काम है, वही व्यवस्था करेगा।