Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुरुवार को अपने परिवार के साथ मंदराजी फिल्म देखने...

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुरुवार को अपने परिवार के साथ मंदराजी फिल्म देखने पहुंचे कलर्स मॉल

242

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुरुवार को अपने परिवार के साथ मंदराजी फिल्म देखने पहुंचे। कलर्स मॉल में सवा दो घंटे की फिल्म देखने के बाद गृहमंत्री साहू और उनके परिवार वालों की आंखें भरी हुई थी। सभी दाऊ मंदराजी को यादकर गमगीन थे, छत्तीसगढ़ी नाचा के जनक दाऊ दुलार सिंह मंदराजी के जीवन पर आधारित है यह फिल्म यह छत्तीसगढ़ी में बनी पहली बायोपिक फिल्म हैं। इस फिल्म को देखने के बाद ताम्रध्वज साहू अपने बचपन के दिनों में खो गए थे। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को लेकर समर्पित गृहमंत्री साहू ने कहा, कि छत्तीसगढ़ मंदराजी जैसे माटी पुत्रों का गढ़ हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कला के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। इस फिल्म को बहुत खूबसूरती के साथ कलाकारों ने बनाई है, मैं सभी कलाकारों को इसके लिए विशेष रूप से बधाई देता हूं, मंदराजी में काम करने वाले हर एक कलाकार अपने अभियन को पर्दे पर जिया हैं। मैं सरकार के अपने सभी साथी मंत्री, विधायक और हर प्रदेशवासी से यह अपील करता हूं कि वे मंदराजी फिल्म को देखने जरूर आएं। इस फिल्म के जरिए वे छत्तीसगढ़ी कला और संस्कृति को जान पाएंगे, मैं यह भी प्रयास करूंगा कि यह पूरी तरह से टैक्स फ्री हो। साथ ही मेरा यह भी प्रयास रहेगा कि मरणोपरांत दाऊ दुलार सिंह मंदराजी को भारत सरकार की ओर से पद्म सम्मान मिल सके। साथ ही यह उम्मीद करता हूं आगे इसी तरह से छत्तीसगढ़िया महान विभूतियों पर फिल्में बनती रहेगी।