बेंगलुरु। देश में मशहूर कैफे चेन ‘सीसीडी’ के फाउंडर और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद वीजी सिदार्थ का शव बुधवार सुबह मंगलुरु के पासनेत्रावती नदी में मिला। वे सोमवार रात करीब 9 बजे घूमने के लिए उलाल शहर में स्थित पुल पर आए थे, उसके बाद से ही लापथा थे। अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उससे लग रहा है कि वीजी सिदार्थ ने कर्जदाताओं के दवाब में नदी में कूदकर आत्महत्या की है। दरअसल सिद्धार्थ का 27 जुलाई को कंपनी के नाम लिखा एक पत्र सामने आया है। इसमें कर्जदाताओं और प्राइवेट इक्विटी पार्टनर के दबाव का जिक्र है। उन्होंने लिखा था कि मैं बतौर व्यवसायी नाकाम रहा। कॉफी के बिजनेस में वीजी सिदार्थ की एक सफल कारोबारी के तौर पर पहचान थी। मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में उनके पास 12,000 एकड़ जमीन में कॉफी का प्लांटेशन है। सिदार्थ की कैफे चेन ‘कैफे कॉफी डे’ के इस साल मार्च तक देशभर में 1,752 कैफे थे। इसके अलावा सिद्धार्थ ने पिछले महीने आईटी कंपनी माइंडट्री में अपनी पूरी हिस्सेदारी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को 3,000 करोड़ रुपए में बेची थी। इससे पहले वे 21% होल्डिंग के साथ माइंडट्री के सबसे बड़े शेयरधारक थे।