Home छत्तीसगढ़ कई अफसरों ने मानस साहू से खनूजा आत्महत्या मामले में लंबी पूछताछ...

कई अफसरों ने मानस साहू से खनूजा आत्महत्या मामले में लंबी पूछताछ की

69

रायपुर। रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी मानस साहू का पुलिस ने आज कोर्ट में बयान दर्ज कराया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मानस साहू का गोपनीय बयान धारा 164 के तहत कोर्ट में दर्ज करवाया हैं। बुधवार को सिविल लाइन सीएसपी त्रिलोक बंसल, टीआई मोहसिन खान सहित कई अफसरों ने मानस साहू से खनूजा आत्महत्या मामले में लंबी पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान मानस ने कई खुलासे किए थे, सीडी के सौदेबाजी के दौरान पहचान कराने आये कैलाश मुरारका और लवली खनूजा के अलावा दो अन्य लोगों के नाम बताए है। इसके अलावा पूछताछ में मानस ने अरुण बिसेन का नाम लिया था। आरोपी द्वारा बताए गए नामों को जल्द नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है, हालांकि अभी पुलिस मानस साहू के बयान की सत्यता की भी जांच कराएगी। बता दें कि पूर्व मंत्री की कथित सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई पूछताछ के बाद रिंकू खनूजा ने गोवर्धन चौक स्थित अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने रिंकू खनूजा आत्महत्या के लिए लवली खनूजा, मानस साहू, विजय पांड्या समेत अन्य आरोपियों पर दुष्प्रेरण करने का आरोप लगा हैं।