मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत को करीब डेढ़ साल बीत चुका है, लेकिन उनकी मौत कैसे और किन हालातों में हुई, इस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब केरल के डीजी जेल ऋषिराज सिंह ने उनकी मौत को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। केरल के न्यूज पेपर केरल कौमुदी में लिखे अपने लेख में उन्होंने लिखा है, कि ‘एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं, बल्कि मर्डर था’। वरिष्ट आईपीएस ऋषिराज सिंह ने न्यूज पेपर में लिखे अपने कॉलम में श्रीदेवी की मौत पर दावा अपने दोस्त और फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ उमादथन के हवाले से किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि के लिए खुद डॉ उमादथन मौजूद नहीं हैं, क्योंकि उनकी भी मृत्यु हो चुकी है। ऋषिराज सिंह ने अपने कॉलम में लिखा है, ह्यमैंने अपने दोस्त उमादथन से जिज्ञासापूर्ण होकर श्रीदेवी केस के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा था कि वो बहुत ही करीब से मामले को देख रहे हैं। रिसर्च के दौरान उन्हें इसकी पूरी संभावना दिखाई दी, कि श्रीदेवी की डेथ हादसा नहीं बल्कि मर्डर था। ऐसे कुछ सबूत भी मिले थे जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। बात फैक्ट की करें तो कोई भी इंसान नशे में होकर भी किसी स्थिति में एक फुट गहरे बाथटब में नहीं डूब सकता। किसी ने एक्ट्रेस को पैरों से पकड़ा होगा और सिर को पानी में डुबोया होगा। बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के समय देश के वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मणयम स्वामी ने भी सवाल उठाए थे। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी मामले को जोड़कर देखने की बात की थी।