Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जोरातराई का दौरा किया

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जोरातराई का दौरा किया

111

उतई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जोरातराई का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी। जिला कांग्रेस के सचिव राजेंद्र सिंह यादव ने जोरातराई की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। जिसमें सिटी बस सेवा से जोड़ने, जोरातराई से मोरीद पहुंच मार्ग निर्माण, प्राथमिक शाला भवन निर्माण, मेन रोड से बड़े नाली तक नाली निर्माण, पेंशन वितरण की व्यवस्था जोरातराई में करने, तांदुला नहर में पुल निर्माण, मिडिल स्कूल में मंच निर्माण, मिलन चौक में उत्कल सामुदायिक भवन, खेल मैदान, गार्डन निर्माण, तालाब पचरीकरण व सौदर्यीकरण, पीडीएस भवन का लोकार्पण, मिलान चौक की गलियों में सीसी रोड, मेनरोड से मिलन चौक तक नाली निर्माण, अमृत मिशन के तहत वृहद पेयजल योजना को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की गई। जिस पर मंत्री ने सिटी बस, प्राथमिक शाला में 3 कमरा निर्माण, नाली निर्माण, पुल निर्माण व सांस्कृतिक मंच निर्माण की तत्काल स्वीकृति दी। वही वृहद पेयजल योजना सहित सभी मांगो को क्रमवार कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने गांव में पहुंचकर क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया एवं जनमानस की आवश्यकताओं व परेशानियों का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्र के लिए आवश्यक जरूरी विकास कार्यो को भी प्राथमिकता से जाना एवं शीघ्र कार्यो की स्वीकृति का आश्वाशन एवं विश्वास भी दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेय-जल, सिंचाई इत्यादि की व्यवस्था कराने में छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर रूप से कार्यरत है और आगे भी संवदेनशीलता के साथ जनहित के लिए तत्पर रहूंगा। साथ ही राजनैतिक रिश्ते से बढ़कर परिवार के सदस्य के रूप में आपके बीच आपके दुख सुख में शामिल रहूंगा।