बैकुंठपुर-कोरिया जिले से भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा राज्य मंत्री क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। कुछ समय पहले गुलाब कमरो ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह से मिल कर कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय खोले जाने की मांग की थी। दरअसल भरतपुर सोनहत विधानसभा ट्रायबल क्षेत्र है इस क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए उत्तम शिक्षा प्राप्त करने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। इसलिए एकलव्य विद्यालय खुल जाने से नि:सन्देह गरीब तबके के ट्रायबल बच्चो को एक अच्छा प्लेटफार्म मिल जाएगा। कमरों की मांग पर स्कूली शिक्षा मंत्री ने फौरन विकासखंड सोनहत क्षेत्र के बेलिया में एकलव्य विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस विद्यालय में सीबीएसई पाठ्यक्रम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए लाभकारी होगी। राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से ही सीबीएससी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। पीईटी और पीएमटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी इन विद्यालयों के माध्यम से आगे की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। इन विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयास विद्यालय की तर्ज पर कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।