Home मध्यप्रदेश कल सीएम कमलनाथ नीमच जिले में 3 आम सभाओं को करेंगे संबोधित

कल सीएम कमलनाथ नीमच जिले में 3 आम सभाओं को करेंगे संबोधित

157

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का 10 मई यानी शुक्रवार को नीमच जिले में दौरा है। यहां वे अपनी 3 सभाएं कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के पक्ष में करेंगे। इसके बाद भोपाल से सीएम कमलनाथ शुक्रवार को चार्टर प्लेन से सुबह 11 बजे नीमच हवाई पट्टी पहुचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से पहले सिंगोली जाएंगे, जहां वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कमलनाथ वहां से कुकड़ेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। कुकड़ेश्वर की सभा के बाद वे मंदसौर जिले के शामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ के दौरा कार्यक्रम को लेकर जहां प्रशासन पूरी ऐहतिहात बरतते हुए सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने में लगा है, तो वहीं कांग्रेसियों में अपने नेता कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनाने के बाद पहली बार नीमच दौरे पर आने को लेकर काफी उत्साहित हैं। मामले में नीमच एएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सीएम कमलनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर सारी तैयारियों लगभग पूरी कर ली गईं हैं। वहीं नीमच कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजित कांठेड़ ने कहा कि नीमच से कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के लिए सीएम कमलनाथ 10 मई को 3 आम सभाओं को संबोधित करेंगे। नीमच के बाद 11:30 बजे सिंगोली पहुंचेंगे। ऐसे में सिंगोली के कार्यकतार्ओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि ये तीन आम सभाएं नीमच के सिंगोली, कुकड़ेश्वर और तीसरी मंदसौर जिले के शामगढ़ में हैं।